Saturday, January 18, 2014

मेरे सांवरे ......

कैसी कठिनाई आई, नैनो में बसाऊँ कैसे मीठे-मीठे बैन तोहे, सांवरे सुनाऊँ कैसे
कभी छेड़े मोहे मोरे कानन के कुंडल बही बही जावे मोरे माथे की बिंदिया कभी मोहे मोहे तेरी बंसी की तान कान्हा जानै उड़ाई मोरे नैनन की निंदिया
कैसी कठिनाई आई, नैनो में बसाऊँ कैसे मीठे-मीठे बैन तोहे, सांवरे सुनाऊँ कैसे
कभी तो लुभाए तेरे होंठों की ये लाली कान्हा जियरा चुराए कभी माथे का ये चन्दन कभी तो सुहाएं मोहे बातें तोरी मतवारी और कभी मन भाए नैनों की ये चितवन
कैसी कठिनाई आई, नैनो में बसाऊँ कैसे मीठे-मीठे बैन तोहे, सांवरे सुनाऊँ कैसे
लाल पीली पगड़ी पे तोरी वारी वारी जाऊँ मन करे बन जाऊँ मोती की लड़ी मैं कौन सो जतन करूँ कौन सो रतन बनूँ जासै तोरी पगड़ी में जाऊँ यूं जड़ी मैं
कैसी कठिनाई आई, नैनो में बसाऊँ कैसे मीठे-मीठे बैन तोहे, सांवरे सुनाऊँ कैसे...............पूनम माटिया 'पूनम'

No comments:

Post a Comment