Sunday, March 10, 2013

शिव -पार्वती महोत्सव

आज के सन्दर्भ में शिव पार्वती का विवाह एक सजग उदाहरण व् मिसाल है
माँ भगवती की जिद्द के मैं तो जटाधारी शिव से ही ब्याह रचाऊँगी और उनके पिता प्रजापति दक्ष
की हर नाकामयाब कोशिश इस विवाह को रोकने की ......आज भी हर प्रेमी जोड़े ( जो शिद्दत से प्यार करते हैं और एक दूजे से शादी करना चाहते है ) के लिए पूर्ण रूपेण उत्साह और प्रेरणा का आधार बिंदु है ....


शिवरात्रि का पर्व है आया
संग उत्सव माहोल ले आया
रंग अनोखा मंदिर में छाया
नर नारी बालक ने मिलकर
शिव्-पार्वती का ब्याह रचाया ||
जय माँ गौरा जय भोले नाथ ||

ले बेल-पत्र , धतुरा और भांग 
पहुच रहे सब जन तेरे द्वार 
मनाने को पावन ये त्यौहार 
तुझ वैरागी ने जब तज वैराग
बसाया घर संसार माँ गौरा के साथ || जय माँ गौरा जय भोले नाथ ||

अजब बारात, हैरान घरात
राख लपेट, ओढ़ मृग छाल, 
गले में पहन नागो का हार 
पहुचे शिव माँ गौरा के द्वार
देव गन्धर्व कर रहे पुष्प फुहार || जय माँ गौरा जय भोले नाथ ||

नयनाभिराम छवि अति प्यारी 
शिव पार्वती की जोड़ी न्यारी 
हर लड़का लड़की मनाये मन में 
ब्याह रचाने को मिले साथी मनोहार
ऐसा तुम्हारा अर्धनारीश्वर अवतार || जय माँ गौरा जय भोले नाथ ||

लो शिवरात्रि का पर्व है आया 
संग उत्सव माहोल ले आया 
रंग अनोखा मंदिर में छाया 
नर नारी बालक ने मिलकर 
शिव्-पार्वती का ब्याह रचाया || जय माँ गौरा जय भोले नाथ ||........... poonam matia..पूनम माटिया 

4 comments:

  1. बहुत उम्दा प्रस्तुति आभार

    आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
    अर्ज सुनिये

    आप मेरे भी ब्लॉग का अनुसरण करे

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिनेश जी शुक्रिया ..........

      Delete
  2. जय भोले नाथ! उम्दा प्रस्तुति !

    ReplyDelete
    Replies
    1. अख्तर किदवई जी धन्यवाद

      Delete