Saturday, November 25, 2023

*पूनम माटिया को मिला सूरज प्रकाश मारवाह साहित्य रत्न अवार्ड-2023*

प्रसिद्ध कवयित्री, अंतस् की अध्यक्ष, डॉ पूनम माटिया, दिल्ली को उनके अनवरत साहित्यिक योगदान हेतु मिला सूरज प्रकाश मारवाह साहित्य रत्न अवार्ड।
9 वें ग्लोबल लिटरेचर फेस्टिवल नोएडा के तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 5 अक्टूबर 2023 को भव्य आयोजन में एशियन अकादमी ऑफ़ आर्ट्स तथा राइटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अंग वस्त्रं, पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र तथा सम्मान प्रतीक देकर मंचासीन द्वारा सम्मानित किया गया डॉ पूनम माटिया को।
मंच पर वाइस चांसलर डॉ संदीप मारवाह, फ़ेस्टिवल डायरेक्टर श्री सुशील भारती, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. दिविक रमेश, कवि एवं समाजसेवी श्री प्रेम भारद्वाज ज्ञानभिक्षु, आदित्य बिड़ला समूह के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट डॉ विनोद कु.वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पूनम माटिया के साथ 7 अन्य वरिष्ठ लेखकों, कवि-कवयित्रियों(अखिल भारतीय) को *चौथा सूरज प्रकाश मारवाह साहित्य रत्न अवार्ड* प्रदान किया गया।
विश्व अध्यापक दिवस पर डॉ मारवाह ने अपने उद्बोधन में पिता स्व. सूरज प्रकाश मारवाह के व्यक्तित्व को व्याख्यायित करते हुए उन्हें अपना टीचर बताया। साथ ही शिक्षा को खुले हृदय और हाथों से भिक्षा के रूप में लेने को ही दीक्षा परिभाषित कर एक ग्रहणीय सूत्र दिया।
डॉ पूनम माटिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए साहित्य को अविरल साधना कहा और इस महनीय अवार्ड के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात हो वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी सातवें ग्लोबल लिटरेचर फेस्टिवल नोएडा, 2021 में संस्थान ने उन्हें 'अंतरराष्ट्रीय डॉ सरोजिनी नायडू अवार्ड' से नवाज़ा था।

No comments:

Post a Comment