स्वतंत्रता दिवस की 69 वीं पूर्व संध्या पर श्रीमती पूनम माटिया (रुस्तगी) को कविताओं , ग़ज़लों , सम-सामायिक लेखों और साहित्य की अन्य विधाओं द्वारा देश और समाज की सेवा के लिए समता अवार्ड -2015 से सम्मानित किया गया| यह अवार्ड उन्हें दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित , पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस , श्री भीम सिंह , नेता पैन्थर पार्टी और मशहूर फिल्म कहानी लेखक जनाब इक़बाल दुर्रानी द्वारा दिया गया| भारतीय समता समाज के अध्यक्ष श्री कलिराम तोमर की उपस्थिति में पूनम माटिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया|
मेरी मित्र सूची - क्या आप सूची में है ?
Thursday, August 20, 2015
Wednesday, August 12, 2015
Tuesday, August 11, 2015
फंदा ......... बूँद शब्द, अर्थ है सागर
अभी जब हाल ही में याकूब को फांसी की सज़ा हुई ...........
तो मुजरिमों को दी गयी फांसी के 'फंदे' को देख ये ख्याल आया होगा .........
और शायद तब ही ये शब्द जाल बुन पाया होगा .....
तो मुजरिमों को दी गयी फांसी के 'फंदे' को देख ये ख्याल आया होगा .........
और शायद तब ही ये शब्द जाल बुन पाया होगा .....
छोटी थी जब स्वेटर बुनते
माँ ने टोका था मुझको,
‘सारा स्वेटर उधड़ न जाए,
ध्यान तो दें ,कहीं गिर न जाए
बुनते-बुनते ही ये फंदा!!!’
छोटी-सी बुद्धि में तबसे
‘फंदा’ स्वेटर में ही जाना|
माँ ने टोका था मुझको,
‘सारा स्वेटर उधड़ न जाए,
ध्यान तो दें ,कहीं गिर न जाए
बुनते-बुनते ही ये फंदा!!!’
छोटी-सी बुद्धि में तबसे
‘फंदा’ स्वेटर में ही जाना|
और टोकती थी माँ अक्सर
‘धीरे-धीरे खाया कर|’
छोटे-छोटे ग्रास बनाकर
ख़ुद भी कभी खिलाती थी|
‘पानी भोजन-बीच न पीना
लग जाएगा गले में ‘फंदा’’
कह-कह कर ध्यान दिलाती थी|
‘धीरे-धीरे खाया कर|’
छोटे-छोटे ग्रास बनाकर
ख़ुद भी कभी खिलाती थी|
‘पानी भोजन-बीच न पीना
लग जाएगा गले में ‘फंदा’’
कह-कह कर ध्यान दिलाती थी|
बदल गए सन्दर्भ सभी!
अब सहज समझ न आता है
क्यों अन्नदाता भारत का
‘फंदे’ को अपनाता है?
क्यूँ बिलखते बच्चे भूखे?
क्यूँ बिन-ब्याही बेटी छोड़
वो जीवन से हार जाता है?
अब सहज समझ न आता है
क्यों अन्नदाता भारत का
‘फंदे’ को अपनाता है?
क्यूँ बिलखते बच्चे भूखे?
क्यूँ बिन-ब्याही बेटी छोड़
वो जीवन से हार जाता है?
अचरज बहुत होता है जब
बिटिया जो जान से प्यारी है,
बेटा भी आँख का तारा है
पर न जाने क्यों ये ‘फंदा’
बन जाता है गले का हार?
‘खाप’ छीन लेती है क्यूँ
झूठी इज्ज़त की खातिर
बच्चों से ही उनका प्यार|
बिटिया जो जान से प्यारी है,
बेटा भी आँख का तारा है
पर न जाने क्यों ये ‘फंदा’
बन जाता है गले का हार?
‘खाप’ छीन लेती है क्यूँ
झूठी इज्ज़त की खातिर
बच्चों से ही उनका प्यार|
‘फंदा-फंदा’ कहकर अब तो
शादी नहीं रचाते हैं,
रख परम्पराओं को ताक पे
जाने कितने बच्चे अब
बिन-ब्याहे ही रह जाते हैं|
शादी लगती गले का ‘फंदा’
बिन शादी रास-रचाते हैं|
शादी नहीं रचाते हैं,
रख परम्पराओं को ताक पे
जाने कितने बच्चे अब
बिन-ब्याहे ही रह जाते हैं|
शादी लगती गले का ‘फंदा’
बिन शादी रास-रचाते हैं|
बूँद शब्द, अर्थ है सागर
जाकि जैसी बुद्धि ठहरी
वैसा ही तो बांचे है |
‘फंदा’ क्यूँ समझें हम इसको
धैर्य से सब सुलझाते हैं|
जीवन बहे सरिता सी धार
पथ निष्कंटक, प्रेम बहार
फंदा-फंदा स्वेटर बुन ले
बाकी सब है व्यर्थ-विकार| ........... Poonam Matia
जाकि जैसी बुद्धि ठहरी
वैसा ही तो बांचे है |
‘फंदा’ क्यूँ समझें हम इसको
धैर्य से सब सुलझाते हैं|
जीवन बहे सरिता सी धार
पथ निष्कंटक, प्रेम बहार
फंदा-फंदा स्वेटर बुन ले
बाकी सब है व्यर्थ-विकार| ........... Poonam Matia
Subscribe to:
Posts (Atom)