स्वतंत्रता दिवस की 69 वीं पूर्व संध्या पर श्रीमती पूनम माटिया (रुस्तगी) को कविताओं , ग़ज़लों , सम-सामायिक लेखों और साहित्य की अन्य विधाओं द्वारा देश और समाज की सेवा के लिए समता अवार्ड -2015 से सम्मानित किया गया| यह अवार्ड उन्हें दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित , पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस , श्री भीम सिंह , नेता पैन्थर पार्टी और मशहूर फिल्म कहानी लेखक जनाब इक़बाल दुर्रानी द्वारा दिया गया| भारतीय समता समाज के अध्यक्ष श्री कलिराम तोमर की उपस्थिति में पूनम माटिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया|
No comments:
Post a Comment