मेरी मित्र सूची - क्या आप सूची में है ?

Thursday, December 24, 2015

मेगावाट से गीगावाट


अक्षय  ऊर्जा  है     वरदान
कर लें हम भी इसका सम्मान


पूरण  विकास  होगा  संभव
हरी-भरी वसुधा  होगी
निहित है ऊर्जा कण-कण में
सौर , जैव से स्त्रोत महान|

अक्षय ऊर्जा ........

वायु-जल, भू-ताप में संचित
अक्षय ऊर्जा के भण्डार
वैश्विक ताप करना है कम
जन-जन ले अपने संज्ञान|
अक्षय ऊर्जा ........

नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश
देता आत्म-निर्भरता का सन्देश
अर्थव्यवस्था होगी सुदृढ़
मेगावाट से गीगावाट संधान| 

अक्षय ऊर्जा ........


स्वत: स्फूर्त, सुरक्षित, अबाध
अक्षय ऊर्जा , अक्षय विकास
पर्यावरण अरु मानव का साथ
हो सिद्ध-प्रसिद्द भारत का मान|

अक्षय ऊर्जा ........


.......पूनम माटिया 

No comments:

Post a Comment