मारवाड़ी युवा मंच, सूर्य शक्ति शाखा , चंदर नगर, ग़ाज़ियाबाद की सालाना बैठक में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होने का अवसर मिला , लोक सभा चुनाव 2019 , दिल्ली के दौरान |
कार्यकारिणी की 'ओथ टेकिंग सेरेमनी' में वर्तमान अध्यक्षा सुश्री शांति चोरारिया जी के स्नेह निमंत्रण पर इस महत्वपूर्ण अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया| साथ -साथ उपस्थित केन्द्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी तथा सदस्यों को संबोधित करने का अवसर मिला|
मारवाड़ी भाषा के कुछ शब्द भी सीखने को मिले |फरीदाबाद से श्री विमल खंडेलवाल सपत्नीक आये थे , मिलकर अच्छा लगा|
उद्बोधन के दौरान कुछ दोहे पढ़े ......साथ ही चुनाव प्रचार सम्बन्धी विचार भी साझा किये|
बहुत स्नेह-मान मिला|
युग -युग से कोई नहीं , उनसा भक्त सुजान
बुद्धि-भक्ति की खान हैं ,पवन-पुत्र हनुमान
राम भक्ति का द्वार हैं, हनुमत वेध-विधान
सहज मिलें श्रीराम भी,भज लें यदि हनुमान
****************
जल-थल-अम्बर सब जगह, है क़दमों की छाप
राम-राज का स्वप्न सच, होगा अपने आप
लोकतंत्र में वोट पर, अपना है अधिकार
साड़ी, कम्बल, नोट ले , नहिं बिकना इस बार |
No comments:
Post a Comment